AB De Villers is counted among the most popular cricketers in the world, he played international cricket from 2004 to 2018 and He took retirement after that but there has not been any reduction in his game even after retirement, he is counted among the greatest players of all time in this game. AB De Villers has been active in T20 leagues around the world since his retirement he got more money and popularity from playing in the IPL with Royal Challengers Bangalore.
कई दिग्गज खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों सिर्फ इन टी20 लिग्स में खेल कर कमाते है, इन्ही में से एक नाम है एबी डिविलियर्स, AB De Villers की गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में होती है, उन्होंने 2004 से 2018 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और उसके बाद रिटायरमेंट ले लिया लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उनके खेल में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है, उनकी गिनती इस खेल के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में की जाती है । AB De Villers अपने संन्यास के बाद से वह दुनिया भर की टी 20 लीग में सक्रिय हैं लेकिन जितना पैसा और लोकप्रियता उन्हे IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलने से हासिल हुआ वो कही और नहीं मिला ।
#ABDeVillers #Networth #Biography